Loot : वृद्धा से दिनदहाड़े किया गया लूट

लूट के बाद वृद्ध महिला उनके पीछे भी भागती दिखाई देती है। छात्रा से हुई मोबाइल लूट मामले के बाद भी पुलिस सबक लेती नही दिखाई दे रही है। सड़कों पर न के बराबर हो रही पुलिस पेट्रोलिंग से ही इस तरह की घटनाएं बढ़ी हैं। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
loot567

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : गाजियाबाद (Ghaziabad) के थाना लिंक रोड (Police Station Link Road) क्षेत्र के बृज विहार में सड़क पर वृद्धा से सोने के कुंडल लूटते हुए सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। बाइक सवार बदमाशो ने इस घटना को चलती बाइक से ही अंजाम दिया है। लूट के बाद वृद्ध महिला उनके पीछे भी भागती दिखाई देती है। छात्रा से हुई मोबाइल लूट मामले के बाद भी पुलिस सबक लेती नही दिखाई दे रही है। सड़कों पर न के बराबर हो रही पुलिस पेट्रोलिंग (police patrolling) से ही इस तरह की घटनाएं बढ़ी हैं।