बढ़ी dengue मरीजों की संख्या , बुखार से प्रभावित मरीजों की संख्या सर्वाधिक

शरद ऋतु की आने की आहट से मौसम में आए बदलाव के चलते बुखार (fever) और उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या  बढ़ गई है।नोएडा के जिला अस्पताल(hospital), ईएसआई अस्पताल

author-image
Kalyani Mandal
New Update
dengue update

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: शरद ऋतु की आने की आहट से मौसम में आए बदलाव के चलते बुखार (fever) और उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या  बढ़ गई है।नोएडा के जिला अस्पताल(hospital), ईएसआई अस्पताल और निजी अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ रही है। बीते कुछ दिनों से जिला अस्पताल की ओपीडी में करीब 3400 से 3500 मरीज रोजाना पहुंच रहे है। इनमें बुखार से प्रभावित मरीजों (patients) की संख्या सर्वाधिक है। इसके अलावा यहां के ईएसआई तथा विभिन्न निजी अस्पतालों में भी बुखार से पीड़ित मरीज पहुंच रहे हैं। कुछ मरीजों के पेट दर्द और दस्त (stomach ache and diarrhea) जैसी शिकायतें भी है।