ट्रेनों में बदल जाएगा खानपान का पूरा स‍िस्‍टम

जून के बाद ना सिर्फ पेंट्रीकार बल्कि स्टेशनों पर मौजूद IRCTC के किचन भी बंद हो जाएंगे।हालांकि ट्रेन में चाय या पानी गर्म करने की सुविधा मौजूद रहेगी। 

author-image
Sneha Singh
New Update
pantry car

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ट्रेन में सफर करने वाले ज्यादातर यात्री पेंट्रीकार से खाना या स्नैक्स ऑडर करते हैं। लेकिन अब रेलवे बोर्ड ने ट्रेन में पेंट्रीकार बंद करने का आदेश दे दिया है। जून के बाद ना सिर्फ पेंट्रीकार बल्कि स्टेशनों पर मौजूद IRCTC के किचन भी बंद हो जाएंगे।हालांकि ट्रेन में चाय या पानी गर्म करने की सुविधा मौजूद रहेगी।