अब रेल यात्रियों को नहीं होगी दिक्कत, रेलवे का बड़ा प्लान

रेल मंत्री ने बताया कि भारतीय रेलवे ने 'अमृत भारत स्टेशन योजना' तैयार की है। देश के हर रेलवे स्टेशन (railway station) पर एक जैसे साइन बोर्ड लगाए जाएंगे।

author-image
Sneha Singh
New Update
big plan of railway

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: रेल मंत्रालय (ministry of railways) ने देश के सभी स्टेशनों पर एक जैसे साइन बोर्ड (sign board) लगाने का फैसला किया है ताकि यात्रियों को इन्हें समझने में कोई दिक्कत ना आए। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने इसकी जानकारी दी है। रेल मंत्री ने बताया कि भारतीय रेलवे ने 'अमृत भारत स्टेशन योजना' तैयार की है। देश के हर रेलवे स्टेशन (railway station) पर एक जैसे साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। इन साइन बोर्ड में इस्तेमाल होने वाले फॉन्ट और चित्रलेखों को एक जैसे रंग रूप में तैयार किया जा रहा है।