बड़ा फैसला, अब एलपीजी कनेक्शन मुफ्त!

जिसमें पहला फैसला ये है कि अगले 3 साल में 2026 तक 75 लाख से ज्यादा एलपीजी कनेक्शन (LPG connections) मुफ्त दिए जाएंगे। इसके अलावा दूसरा निर्णय यह है कि 7,210 करोड़ रुपये की ई-कोर्ट मिशन मोड परियोजना चरण 3 को आज मंजूरी दे दी गई है। 

author-image
Sneha Singh
13 Sep 2023
Big decision

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: केंद्र सरकार (Central Government) ने जनता के लिए बड़ा ऐलान किया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) के अनुसार, आज दो फैसले लिए गए। जिसमें पहला फैसला ये है कि अगले 3 साल में 2026 तक 75 लाख से ज्यादा एलपीजी कनेक्शन (LPG connections) मुफ्त दिए जाएंगे। इसके अलावा दूसरा निर्णय यह है कि 7,210 करोड़ रुपये की ई-कोर्ट मिशन मोड परियोजना चरण 3 को आज मंजूरी दे दी गई है।