New Update
/anm-hindi/media/media_files/AclZzYJYB8v7VWkhibX2.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: फिल्म (film) 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) के डायरेक्टर जगन शक्ति 'चंद्रयान 3' (chandrayaan 3) पर भी फिल्म बनाएंगे। उन्होंने यह फैसला तब किया है जब 'चंद्रयान 3' ने चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सफल लैंडिंग (landing) कर इतिहास रच दिया। बकौल जगन, मेरी बहन इसरो (ISRO) में सीनियर साइंटिस्ट हैं। मैं उनसे कुछ इनपुट ले रहा हूं। उम्मीद है कि 'मिशन मंगल' की टीम के साथ ही 'चंद्रयान 3' पर फिल्म बनाऊं। फिल्म में अक्षय (Akshay) होंगे या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हुई।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)