New Update
/anm-hindi/media/media_files/Ixv2bAqjQ7dSsSMFEPZ0.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : झांसी में कुख्तात बदमाश राशिद कालिया को STF ने एनकाउंटर में मार गिराया। कानपुर में 3 साल पहले हुई बसपा नेता पिंटू सेंगर की हत्या में वांटेड था। कालिया पर 1.25 लाख का इनाम था।
राशिद पर कानपुर कमिश्नरेट के थानों में हत्या, लूट, डकैती के दो दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। यूपी एसटीएफ काफी लंबे समय से इस चर्चित बदमाश के पीछे लगी हुई थी और उसकी तलाश कर रही थी।