अमेजन को भेजा गया नोटिस

2019 के प्रावधानों के तहत कंपनी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस बीच ई-काॅमर्स कंपनी ने कहा कि वह इस मामले में दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई कर रही है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
ghtyuty7

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन (Amazon) को अपने प्लेटफार्म पर ‘अयोध्या राम मंदिर प्रसाद’ का भ्रामक दावा करने वाली मिठाइयों की बिक्री के लिए नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) की एक शिकायत के आधार पर शुरू की गई है। बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर का अभिषेक 22 जनवरी को होने वाला है। उपभोक्ता प्राधिकरण ने अमेजन से सात दिनों के भीतर जवाब मांगा है और चेतावनी दी है कि जवाब देने में विफल रहने पर उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 के प्रावधानों के तहत कंपनी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस बीच ई-काॅमर्स कंपनी ने कहा कि वह इस मामले में दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई कर रही है।