/anm-hindi/media/media_files/dIXgrSsZkDrNHcVYQdJf.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में मोर्चा खोलने के मकसद से एक छत के तले आए विपक्षी दलों ने अपना नया नाम पेट्रियॉट्रिक डेमोक्रेटिक एलायंस रखा है। अब शिमला में प्रस्तावित विपक्षी दलों की बैठक में इस गठबंधन के नाम का आधिकारिक ऐलान किया जाएगा। कम्युनिस्ट पार्टी के डी राजा ने इस गठबंधन का नाम देशभक्त लोकतंत्र गठबंधन रखने का प्रस्ताव दिया, जिस पर सभी दलों ने सहमति व्यक्त की। अब शिमला में प्रस्तावित बैठक में इस गठबंधन के नाम का ऐलान किया जाएगा। माना जा रहा है कि शिमला में आगामी बैठक में दलों की संख्या में इजाफा हो सकता है। बता दें कि पटना में हुई बैठक में 15 दल शामिल हुए थे। 2004 में तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी सरकार को पराजित करने के मकसद से यूपीए यानी की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन का गठन किया गया था, जिसमें 12 दल शामिल थे। इस गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी थीं। उनके नेतृत्व में यूपीए दो बार सत्ता पर काबिज रही थी।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)