Air Pollution in Delhi: कल तक पॉल्‍यूशन से राहत की कोई उम्मीद नहीं

वायु प्रदूषण का स्तर दिल्ली में लगातार बहुत खराब बना हुआ है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गुरुवार सुबह 389 दर्ज की गई, जो कि मंगलवार को 372 थी। यह नवंबर का छठा दिन है, जब AQI का स्तर 'गंभीर' श्रेणी के पास बना हुआ है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
delhipollu

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: वायु प्रदूषण का स्तर दिल्ली में लगातार बहुत खराब बना हुआ है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गुरुवार सुबह 389 दर्ज की गई, जो कि मंगलवार को 372 थी। यह नवंबर का छठा दिन है, जब AQI का स्तर 'गंभीर' श्रेणी के पास बना हुआ है। इस महीने अब तक आठ दिन 'गंभीर' स्तर पर दिल्ली का AQI दर्ज किया गया है और हवा की गति कम होने के चलते शुक्रवार तक राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं।