एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: साल 2014 में जब नरेंद्र मोदी पहली बार पीएम बने थे, तब उन्होने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था लेकिन 2019 में पाकिस्तान को नहीं बुलाया गया। वहीं अब 9 जून को होने वाले शपथ ग्रहण में भी पाकिस्तान को भारत ने इग्नोर किया है। इसे लेकर पाकिस्तानी पत्रकार कमर चीमा ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने भारतीय विदेश नीति की तारीफ करते हुए कहा कि भारत सार्क की अपनी सेटिंग कर रहा है, जिसमें वह पाकिस्तान को नहीं चाहता।
कमर चीमा ने कहा, ‘भारत ने अगले पांच साल के लिए सार्क को फिर निष्क्रिय कर दिया है। भारत अपनी मर्जी से इंस्टीट्यूशनल सेटिंग कर रहा है। भारत ने पाकिस्तान को माइनस कर दिया है। वह अपनी मर्जी से क्षेत्र की सेटिंग कर रहा है, जिसमें पाकिस्तान का कोई किरदार नहीं है।’ चीन को अगर छोड़ दें तो पाकिस्तान भारत का सबसे बड़ा पड़ोसी है। लेकिन भारत के साथ पिछले कई वर्षों से उसके संबंध खराब हैं। चीमा ने कहा, ‘पाकिस्तान में क्षमता नहीं कि वो अपनी मर्जी का क्षेत्री प्लेटफॉर्म बना सके, क्योंकि इनमें से कोई भी देश भारत को निकाल कर पाकिस्तान के साथ आने को तैयार नहीं है।’