Nipah Virus: कोरोना से भी खतरनाक है निपाह वायरस, बरतें सावधानी

Corona virus ने हमारे देश की ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की रफ्तार थाम दी थी। Corona virus हजारों लाखों लोगों की मौत का कारण बना था । एक virus की वजह से दुनिया कांप गई थी, अस्पतालों में बिस्तर तक नहीं बचे थे।

author-image
Kalyani Mandal
19 Sep 2023
nipah virus kerala

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : Corona virus ने हमारे देश की ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की रफ्तार थाम दी थी। Corona virus हजारों लाखों लोगों की मौत का कारण बना था । एक virus की वजह से दुनिया कांप गई थी, अस्पतालों में बिस्तर तक नहीं बचे थे। दुनिया महामारी के चंगुल में बुरी तरह से फंस गई थी और इसकी वजह थी Corona वायरस।

अब भारत (India) में Corona से भी कई गुना ज्यादा खतरनाक वायरस आ गया है। केरल (Kerala) में आजकल nipah virus चिंता का कारण बना हुआ है । इस virus को बढ़ने से रोकने के लिए ठीक उसी तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं, जैसे कोरोना के समय बरतीं गई थी ।