इस आतंकी पर एनआईए ने रखा 10 लाख रुपए का इनाम

NIA ने टेरर-गैंगस्टर नेटवर्क को लेकर दर्ज एफआईआर  (FIR) में कश्मीर सिंह पर यह इनाम घोषित किया है। वह देशभर में कई आतंकी गतिविधियों (terrorist activities) में शामिल रहा है।

author-image
Sneha Singh
23 May 2023
इस आतंकी पर एनआईए ने रखा 10 लाख रुपए का इनाम

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़:  केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कश्मीर सिंह गल्वड्डी (Kashmir Singh Galvaddi) उर्फ बलबीर सिंह पर 10 लाख रुपए के इनाम (reward) का ऐलान किया है। कश्मीर सिंह खालिस्तानी (Khalistani) समर्थक है, जिसकी तलाश जांच एजेंसी बीते काफी समय से कर रही थी। NIA ने टेरर-गैंगस्टर नेटवर्क को लेकर दर्ज एफआईआर  (FIR) में कश्मीर सिंह पर यह इनाम घोषित किया है। वह देशभर में कई आतंकी गतिविधियों (terrorist activities) में शामिल रहा है। एनआईए ने  जानकारी होने पर आरोपी के बारे में सूचना देने की अपील की। आईपीसी की धारा 120-बी, 121, 121-ए और गैरकानूनी गतिविधियां की अधिनियम की धारा 17, 18, 18-बी और 38 के तहत कश्मीर सिंह वांछित है।