New Update
/anm-hindi/media/media_files/ahFX7bTSuxR9PuwKBWza.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अभी तक समुद्र के किनारे मौजूद दुकानों में ज्यादातर उत्तर भारतीय भोजन मिलता था लेकिन सरकार के फैसले के बाद अब गोवा (Goa) में समुद्र तटों पर मौजूद दुकानों को दूसरे व्यंजनों के साथ मछली करी-चावल (fish curry and rice) भी परोसना होगा। राज्य के पर्यटन मंत्री रोहन खौंटे (Tourism Minister Rohan Khaunte) के मुताबिक, दुकानदारों को भारतीय और अंतरराष्ट्रीय व्यंजनों (international dishes) के साथ मछली करी-चावल अनिवार्य होगा। पर्यटन मंत्री ने कहा कि राज्य के व्यंजनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ये कदम उठाया जा रहा है।