/anm-hindi/media/media_files/OrJbvL0Gn2reyOamxFHk.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पी-20 शिखर सम्मेलन (P-20 summit) में शामिल होने के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) के प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष मिल्टन डिक (Milton Dick) दिल्ली में मौजूद हैं। 13 और 14 अक्टूबर 2023 को नई दिल्ली (New Delhi) में पी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए भारत के डिजिटलीकरण की तारीफ की। उन्होंने कहा कि, ‘हम अर्थव्यवस्था के डिजिटलीकरण, नागरिकों की सूचना तक पहुंच और शक्ति सुनिश्चित करने की सफलता के मामले में भारत से बहुत कुछ सीख सकते हैं।’ वही पीएम मोदी के लोकप्रियता की सराहना करते हुए मिल्टन डिक ने कहा,"अपने जीवनकाल में मैंने किसी विश्व नेता के लिए दूसरे देशों में जनता का इतना उत्साहपूर्ण समर्थन और प्यार कभी नहीं देखा है प्रधानमंत्री की मेजबानी करना हमारे देश के लिए सौभाग्य की बात है।"
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)