New Update
/anm-hindi/media/media_files/huqSgMWFMr9YwqNeGOGd.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : लोकसभा चुनाव में BJP को भले ही फायदा नहीं हुआ हो, लेकिन अब जो राज्यसभा के उपचुनाव होने वाले है उनमें बड़े फायदे के आसार बन रहे हैं। सासदों के चुनाव जीतने के कारण राज्यसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, जिनमें NDA को भारी सफलता मिलने की उम्मीद है। ये सभी 10 की 10 सीटें NDA के हिस्से में जाने की संभावना है, क्योंकि इन राज्यों में एनडीए की सरकारें हैं। महाराष्ट्र में एक और सीट का उपचुनाव भी होना है और वह भी NDA के हिस्से में ही जाएगी।