हॉस्टल वार्डन से दरिंदगी के बाद किया मर्डर

सिर फोड़कर हत्या की गई थी। पुलिस हत्या की वजह पता नहीं कर सकी है। गिरफ्तार (arrest) आरोपी टिफिन सप्लायर ने मनगढ़ंत कहानी सुनाई थी। 

author-image
Kalyani Mandal
16 Nov 2023
murder78

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : कानपुर में गर्ल्स हॉस्टल (Kanpur girls hostel) की वार्डन की मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि हॉस्टल वार्डन से दुष्कर्म के बाद सिर फोड़कर हत्या की गई थी। पुलिस हत्या की वजह पता नहीं कर सकी है। गिरफ्तार (arrest) आरोपी टिफिन सप्लायर ने मनगढ़ंत कहानी सुनाई थी।