स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : उत्तर प्रदेश (UP) के बांदा में ई-रिक्शे में तेज आवाज में बज रहे फिल्मी गाना को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई। दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें एक 50 साल के शख्स की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और 304 यानी गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। यह मामला अतर्रा थाना इलाके (Atarra police station) के लाल थोक का है।