/anm-hindi/media/media_files/pBsUfpi1JvdBAMpU05XX.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: यातायात नियम सबके लिए होते हैं। चाहे वह अधिकारी हो या आम आदमी। ऐसे में जब कोई पुलिसकर्मी बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलाते दिखता है तो आस-पास से गुजरने वाले उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल देते हैं, जिसके बाद पुलिसवाले का चालान भी होता है।
सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही क्लिप वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला जो गाड़ी चला रही थी। उसकी नजर बिना हेलमेट मोटरसाइकिल पर जा रहे पुलिसकर्मी पर पड़ती है। वह उसका वीडियो बनाते हुए पूछती है कि आपका हेलमेट किधर है? लेकिन वीडियो को देखने के दौरान कुछ लोगों की नजर महिला पर भी पड़ती है। वह नोटिस करते हैं कि महिला ने खुद सीट बेल्ट नहीं पहनी है। फिर क्या... इसी को लेकर पब्लिक बोलने लगती है कि दीदी पहले खुद तो सीट बेल्ट लगा लो।
Kalesh b/w a Woman and Police Officer over not wearing a helmet pic.twitter.com/msuGVbnPmA
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 8, 2023
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)