New Update
/anm-hindi/media/media_files/hPadJSBkGTjAo7Cz5mlH.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : 28 जून से मुंबई-मडगांव (Mumbai-Madgaon) वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) अपनी नियमित सेवाएं शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। लोकप्रिय पर्यटन स्थल गोवा (Goa) और भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई (Mumbai) के बीच रेल कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। यह आठ कोच वाली ट्रेन 28 जून से मानसून सीजन के दौरान त्रि-साप्ताहिक चलेगी और 1 नवंबर से शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। मडगांव-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन 27 जून को गोवा से रवाना होगा और नियमित सेवा 28 जून से शुरू होगी।