चलती कार बनी चिता, देखें मंजर

बेंगलुरु-तुमकुरु रोड पर अंचेपाल्या में जिंदल के पास एक मल्टी यूटिलिटी व्हीकल में आग लगने से 48 वर्षीय एक रियल-स्टेट एजेंट की जलकर मौत हो गई।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
CAR

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बेंगलुरु-तुमकुरु रोड पर अंचेपाल्या में जिंदल के पास एक मल्टी यूटिलिटी व्हीकल में आग लगने से 48 वर्षीय एक रियल-स्टेट एजेंट की जलकर मौत हो गई। कार में आग इस कदर भड़की कि उसमें सवार कार चालक अपनी जान बचाने के लिए कार से बाहर भी निकल पाया और कुछ ही पलों में वो आग की लपटों से घिर गया। भयावह आग की लपटों से झुलसे कार चालक की पहचान करना मुश्किल हो गया था। चूंकि वाहन कुछ ही सेकंड में आग की लपटों में घिर गया, इसलिए पीड़ित बाहर नहीं निकल सका।

बताया जाता है कि कार चालक ने दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन गाड़ी का सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम जाम हो गया था। पास के पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्रों (फायर एक्सटिंगुइशर) से आग बुझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेज थी कि ये प्रयास भी असफल रहा। एमएन हल्ली पुलिस ने वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पीड़ित की पहचान जलाहल्ली पश्चिम के शेट्टीहल्ली निवासी टी अनिल कुमार के रूप में की।

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हमने वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर जांच की तो पाया कि, ये कार मारुति सुजुकी की Maruti XL6 हाइब्रिड जेटा वेरिएंट थी। हालांकि अभी कार में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। वहीं अभी इस मामले में कार कंपनी मारुति सुजुकी की तरफ से भी कोई बयान जारी नहीं किया गया है।