Mothers Day 2023: मदर्स डे आज

मां और बच्चों का ये दिन पूरा विश्व में मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। अमेरिका, भारत, न्यूजीलैं, कनाडा और कई देशों में इस पर्व को मई के दूसरे रविवार (second sunday) के दिन मनाया जाता है।

author-image
Sneha Singh
14 May 2023
Mothers Day 2023: मदर्स डे आज

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मदर्स डे (mother's day) एक ऐसा दिन जिस दिन बच्चे अपनी मां के सम्मान के लिए उन्हें स्पेशल (special) फील कराते हैं। मां का ऋण कोई भी कभी नहीं उतार सकता है, क्यों मां शब्द ही ऐसा है जिसमें बच्चे का पूरा संसार बसता है। मां और बच्चों का ये दिन पूरा विश्व में मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। अमेरिका, भारत, न्यूजीलैं, कनाडा और कई देशों में इस पर्व को मई के दूसरे रविवार (second sunday) के दिन मनाया जाता है। वहीं कुछ देशों में मदर्स-डे को मार्च के महीने में मनाया जाता है।