/anm-hindi/media/media_files/HMpVkzRG2pkR998UVcIE.jpg)
Lavlesh Mother
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मीडियाकर्मी पहुंचे तीन हत्यारों ने दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावरों ने सरेंडर कर दिया। पुलिस फिलहाल उनसे पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक आरोपियों के नाम अरुण मौर्य निवासी कासगंज, लवलेश तिवारी निवासी बांदा और सनी निवासी हमीरपुर है। वहीं अतीक और अशरफ पर गोलियां बरसाने वालों में से एक शूटर का नाम लवलेश तिवारी है जो बांदा का रहने वाला है। लवलेश की मां ने मीडिया से बात कर रोत-बिलखते हुए कहा, “मेरे बेटा भगवान का भक्त था… मुझे यकीन नहीं हो रहा कि उसने ये क्या कर दिया। मैंने जब ये खबर देखी तो यकीन ही नहीं हुआ कि वो ऐसा कुछ कर सकता है।” लवलेश की मां ने कैमरे के सामने रोते हुए कहा कि, ‘पता नहीं उसके नसीब में क्या लिखा था।”