Griha Laxmi Scheme: देवी मां को भी सरकारी स्कीम का फायदा

सरकारें इंसानों को तो आर्थिक मदद देती हैं, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि सरकार ने देवी-देवताओं की आर्थिक मदद की है। जान लीजिए कर्नाटक में मैसूरु की प्रमुख देवी मां चामुंडेश्वरी

author-image
Kalyani Mandal
17 Nov 2023
New Update
griha lakshmi.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : सरकारें इंसानों को तो आर्थिक मदद देती हैं, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि सरकार ने देवी-देवताओं की आर्थिक मदद की है। जान लीजिए कर्नाटक में मैसूरु की प्रमुख देवी मां चामुंडेश्वरी (Goddess Chamundeshwari) को सरकारी स्कीम का फायदा मिलेगा। उनको कर्नाटक सरकार की ‘गृह लक्ष्मी’ स्कीम के तहत 2 हजार रुपये मिलेंगे। लाभार्थियों में मां चामुंडेश्वरी का नाम भी शामिल किया गया है। इस स्कीम के तहत एपीएल/बीपीएल कार्ड वाले परिवारों की महिला मुखिया को दो हजार रुपये दिए जाते हैं।