Accident : सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत

उसके डेढ़ साल के बेटे को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ। यह दुर्घटना झारपोखरिया पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत सुचंका गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 18 पर हुई।

author-image
Kalyani Mandal
20 Nov 2023
New Update
accidentbus

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की जान चली गई। यह  सड़क दुर्घटना ओडिशा के मयूरभंज (Mayurbhanj) जिले में हुई। विश्वस्त सूत्रों से मिली रिपोर्ट में बताया गया है कि एक महिला और उसके डेढ़ साल के बेटे को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ। यह दुर्घटना झारपोखरिया पुलिस स्टेशन (harpokharia police station) की सीमा के तहत सुचंका गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 18 पर हुई।