Dengue : 1100 से भी ज्यादा डेंगू के मरीज आए सामने

राज्य के विभिन्न मेडिकल कालेज अस्पतालों में बनाए गए विशेष डेंगू वार्ड में 225 मरीज भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस बीच, बताया जा रहा है कि इस महीने राज्य में अब तक 850 से ज्यादा मरीज पाए गए हैं।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
dengue increase

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बिहार (Bihar) में डेंगू लोगों को डराने लगा है। प्रदेश में डेंगू के मरीजों की संख्या 1100 को पार कर चुकी है। इस बीच, स्वास्थ्य विभाग भी डेंगू से निपटने की हर मुकम्मल तैयारी में जुटा है। स्वास्थ्य विभाग (health Department) से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में इस वर्ष मंगलवार तक मिले डेंगू (Dengue) मरीजों की संख्या 1132 पर पहुंच गई है। राज्य के विभिन्न मेडिकल कालेज अस्पतालों में बनाए गए विशेष डेंगू वार्ड में 225 मरीज भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस बीच, बताया जा रहा है कि इस महीने राज्य में अब तक 850 से ज्यादा मरीज पाए गए हैं।