Ram Mandir: अयोध्या पहुंचाने के लिए 1000 से ज्यादा विशेष ट्रेनें

रामभक्तों को अयोध्या पहुंचाने के लिए रेलवे की तरफ से 1000 से ज्यादा विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। अयोध्या के लिए ये विशेष ट्रेनें 100 दिन तक चलाई जाएंगी।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
Ayodhay Railway Station

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में भगवान रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद रामभक्त 23 जनवरी से रामलला के दर्शन कर पाएंगे। हर रोज लाखों की संख्या में रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है। इसी वजह से रेलवे ने 19 जनवरी से ही रेलवे ने रामलला के भक्तों को अयोध्या पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। विशेष ट्रेनों को दिल्ली, मुंबई, चेन्नै, बेंगलुरु, पुणे, कोलकाता, नागपुर, जम्मू और लखनऊ से चलाने की योजना है। रामभक्तों को अयोध्या पहुंचाने के लिए रेलवे की तरफ से 1000 से ज्यादा विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। अयोध्या के लिए ये विशेष ट्रेनें 100 दिन तक चलाई जाएंगी।