सौ से अधिक फर्जी मतदाता गिरफ्तार

मतदान करने से पहले आधार कार्ड को बायोमेट्रिक मशीन (biometric machine) से चेक करने के बाद इस सभी फर्जी मतदाताओं को पकड़ा गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

author-image
Sneha Singh
11 May 2023
सौ से अधिक फर्जी मतदाता गिरफ्तार

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: नगर निकाय चुनाव (municipal elections) को लेकर पोलिंग बूथ (polling booth) पर वोट डालने आए 100 से अधिक फर्जी मतदाताओं को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) किया है। मतदान करने से पहले आधार कार्ड को बायोमेट्रिक मशीन (biometric machine) से चेक करने के बाद इस सभी फर्जी मतदाताओं को पकड़ा गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। इन सभी फर्जी मतदाताओं की 17 निकायों से गिरफ्तारी हुई है। इनके पास से फ़र्ज़ी आधार कार्ड (fake aadhar card) समेत फ़र्ज़ी दस्तावेजों बरामद हुए हैं।