New Update
/anm-hindi/media/media_files/oRiZmDrTN4sfMywjFq5p.jpg)
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ''तृणमूल सरकार आपको हर कदम पर लूट रही है। मोदी दिल्ली से मनरेगा मजदूरी के लिए पैसे भेजते हैं लेकिन यहां की तृणमूल सरकार ने आपको हर कदम पर लूटा है। उन्होंने आगे कहा, “तृणमूल के तोलाबाजों की सुविधा के लिए 25 लाख फर्जी जॉब कार्ड बनाए है। अगर मोदी गरीबों के घर के लिए पैसे भेजते हैं, तो तृणमूल सरकार आपका पैसा 'तोलाबाज़' को सौंप देती है।'
#WATCH | West Bengal: Prime Minister Narendra Modi, while addressing a public rally, says, "TMC government is looting you at every step. Modi sends the money for MNREGA wages from Delhi but the TMC government here has looted you at every step. To benefit the TMC's 'tolabaz', 25… pic.twitter.com/GycfGrMfRD
— ANI (@ANI) March 9, 2024