'दिल्ली से भेजा बकाया पैसा तृणमूल ने लूटा', पीएम मोदी ने किया खुलासा

उन्होंने आगे कहा, “तृणमूल के तोलाबाजों की सुविधा के लिए 25 लाख फर्जी जॉब कार्ड बनाए है। अगर मोदी गरीबों के घर के लिए पैसे भेजते हैं, तो तृणमूल सरकार आपका पैसा 'तोलाबाज़' को सौंप देती है।'

author-image
Sneha Singh
New Update
Modi_trinamool loot

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ''तृणमूल सरकार आपको हर कदम पर लूट रही है। मोदी दिल्ली से मनरेगा मजदूरी के लिए पैसे भेजते हैं लेकिन यहां की तृणमूल सरकार ने आपको हर कदम पर लूटा है। उन्होंने आगे कहा, “तृणमूल के तोलाबाजों की सुविधा के लिए 25 लाख फर्जी जॉब कार्ड बनाए है। अगर मोदी गरीबों के घर के लिए पैसे भेजते हैं, तो तृणमूल सरकार आपका पैसा 'तोलाबाज़' को सौंप देती है।'