/anm-hindi/media/media_files/CxlhCpEry98nvFXdKM15.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आगामी विधानसभा चुनावों (assembly election) के मद्देनजर बीजेपी अभी से फॉर्म में आ गई है। आने वाले 30 मई को मोदी सरकार (pm Modi) के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी (BJP)प्रदेश में विशेष जनसंपर्क अभियान (public relations campaign) चलाएगी। यह विशेष जनसंपर्क अभियान 30 मई से 30 जून तक चलाया जाएगा। इसमें सभी जिला मंडल, शक्ति केंद्र और बूथ स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।