आतंकी हमले पर विधायक का विवादित बयान

पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले में राष्ट्रीय रायफल्स के 5 जवान शहीद हुए थे और एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ था। इस मामले में बिहार में आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने विवादित बयान दिया है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
RJD MLA

एनएम न्यूज, ब्यूरो: पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ में हुए आतंकी हमले (terrorist attack) में राष्ट्रीय रायफल्स (Rashtriya Rifles) के 5 जवान शहीद हुए थे और एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ था। इस मामले में बिहार में आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र (RJD MLA) ने विवादित बयान दिया है। भाई वीरेंद्र ने पुंछ आतंकी हमले को पुलवामा से जोड़ दिया। उन्होंने कहा कि पुंछ में हुए आतंकी हमले और 2019 के पुलवामा आतंकी हमले के बीच समानता है। उन्होंने ये भी कहा कि शक है कि 2024 के लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए पुंछ की घटना केंद्र की बीजेपी सरकार की साजिश भी हो सकती है। लालू की पार्टी के नेता भाई वीरेंद्र के इस विवादित बयान पर बीजेपी भड़क गई है। बिहार बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने वीरेंद्र के बयान की घोर निंदा की और कहा कि ये लोग कुर्सी के लिए कुछ भी बेचने वाले हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के बयान पर कुछ कहना भी गुनाह है।