PM: स्वतंत्रता दिवस से पहले ‘मेरी माटी, मेरा देश' अभियान शुरू किया जाएगा

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने घोषणा की कि देश के शहीदों के सम्मान में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) से पहले ‘मेरी माटी, मेरा देश' अभियान शुरू किया जाएगा।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
pm modi abhiyan

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने घोषणा की कि देश के शहीदों के सम्मान में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) से पहले ‘मेरी माटी, मेरा देश' अभियान शुरू किया जाएगा। मोदी ने बताया कि हर जगह ‘अमृत मोहत्सव' की गूंज है। 15 अगस्त पास ही है तो देश में एक और बड़ा अभियान शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया, ‘‘शहीद वीर-वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए ‘मेरी माटी मेरा देश' (My soil my country)अभियान शुरू होगा।'' उन्होंने और भी बताया कि देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों की याद में पूरे भारत में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और लाखों ग्राम पंचायतों में विशेष शिलालेख (inscription) भी स्‍थापित किए जाएंगे।