मानसिक रोगी महिलाएं बना रहीं राखियां, संस्था द्वारा दिया गया है प्रशिक्षण

लिंबोदी क्षेत्र में स्थित होम अगेन में निवासरत मानसिक रूप से अस्वस्थ महिलाओं (mentally ill women) द्वारा राखियां (Rakhis) बनाई जा रही हैं और लोग इन महिलाओं द्वारा बनाई गई राखियों को खरीदकर उनका मनोबल बड़ा रहे हैं।

author-image
Kalyani Mandal
01 Sep 2023
woman rakhi.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: लिंबोदी क्षेत्र में स्थित होम अगेन में निवासरत मानसिक रूप से अस्वस्थ महिलाओं (mentally ill women) द्वारा राखियां (Rakhis) बनाई जा रही हैं और लोग इन महिलाओं द्वारा बनाई गई राखियों को खरीदकर उनका मनोबल बड़ा रहे हैं। निराश्रित मानसिक रोगी महिलाओं सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान(Rural Tribal Social Development Institute) द्वारा  'होम अगेन प्रोजेक्ट ('Home Again Project) का संचालन किया जा रहा हैं और संस्था द्वारा महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उनसे राखियां बनवाई जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इन महिलाओं ने बनाई राखियां और उनके द्वारा लिखा पत्र भेजा हैं।