दिल्लीवालों सावधान! इमरजेंसी जैसे हालात

उन्होंने कहा कि चीफ सेक्रेटरी (Chief Secretary)  के कहने पर वित्त सचिव ने अगस्त से जल बोर्ड के फंड बंद कर दिए हैं। वित्त मंत्री के लिखित आदेश के बाद भी फंड जारी नहीं किया जा रहा।

author-image
Sneha Singh
21 Nov 2023
New Update
emergency

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्लीवासियों के लिए एक अहम् खबर है। दरअसल, दिल्लीवासियों को जल्द पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। इसी बिच आतिशी (Atishi) ने वित्त सचिव आशीष वर्मा (Ashish Verma) पर जल बोर्ड के सारे फंड (funds) बंद करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चीफ सेक्रेटरी (Chief Secretary)  के कहने पर वित्त सचिव ने अगस्त से जल बोर्ड के फंड बंद कर दिए हैं। वित्त मंत्री के लिखित आदेश के बाद भी फंड जारी नहीं किया जा रहा। सैलरी और रूटीन कामों के लिए भी पैसे नहीं हैं। आने वाले दिनों में कई इलाकों में पानी की भारी किल्लत हो सकती है।