Ajab Gajab : मौत के 17 साल बाद हुई शादी, धूमधाम से निकली बारात, जानिए क्या है पूरा मामला

यह परंपरा सालों से चली आ रही है। अगर किसी बच्चें की मौत हो जाती है तो बालिग होने पर मृत बच्चियों से उनकी शादी की जाती है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
ajab gajab shadi 78

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : कई बार हमारे सामने ऐसे कारनामें आ जाते है जिसके बारे में सोचकर हम चौंक जाते है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है उत्तरप्रेदश के मेरठ स्थित खरखौदा की एक बस्ती में, जहां बुधवार को एक अनोखी शादी हुई है। क्योंकि करीब 17 साल पहले मरे हुए चार बच्चों की यहां पर शादी की गई है। दरअसल यह मामला मंढैया नट बस्ती का है जानकारी के अनुसार मंढैया निवासी राजबीर की बच्ची रूपा की करीब 17 साल पहले पांच वर्ष की उम्र में मृत्यु हो गई थी। राजबीर के पड़ोसी मुनेश की बेटी पायल की मृत्यु भी इसी दौरान हुई थी। जबकि भावनपुर के आलमपुर गांव निवासी गोविंदा और अक्षय के पुत्र का मौत भी छह साल की उम्र में हो गई थी। जिसके बाद बुधवार को आलमपुर गांव से बाराती दोनों मृत बच्चों के फोटो को दूल्हे की तरह सजाकर मंढैया पहुंचे। यहां दोनों बच्चियों के परिवारों में शादी की रश्में निभाई गईं।   इतना ही नहीं मृत बच्चों की फोटो पर सेहरा सजाकर लाया गया। औऱ बच्चियों को दुल्हन की तरह सजाकर सारी रस्में पूरी कराई गई। मामले को लेकर जब लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह परंपरा सालों से चली आ रही है। अगर किसी बच्चें की मौत हो जाती है तो बालिग होने पर मृत बच्चियों से उनकी शादी की जाती है।