सोशल मीडिया पर स्कूली छात्राओं पर गंदे कमेंट करने वाला शख्स हुए गिरफ्तार

दरअसल, बायतु थाने में परिवादी ने एक रिपोर्ट दी थी। इसके मुताबिक सोशल मीडिया पर स्कूली गर्ल्स स्टूडेंट‌्स पर एक युवक गंदे और अश्लील कमेंट कर रहा है। इस पर पुलिस ने जांच शुरू की।

author-image
Kalyani Mandal
05 Sep 2023
arrest89

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बाड़मेर महिलाओं पर अश्लील कमेंट (obscene comments on women)  करने वाले मनचलों को सबक सिखाने के लिए पुलिस (Barmer Police) ने ऑपरेशन गरिमा चला रखा है। इसी के तहत बालोतरा जिले की बायतु पुलिस ने सोशल मीडिया पर गंदे कमेंट व मैसेज करने वाले एक मनचले (miscreant) को गिरफ्तार (arrest) किया है। दरअसल, बायतु थाने में परिवादी ने एक रिपोर्ट दी थी। इसके मुताबिक सोशल मीडिया पर स्कूली गर्ल्स स्टूडेंट‌्स पर एक युवक गंदे और अश्लील कमेंट कर रहा है। इस पर पुलिस ने जांच शुरू की।