MissionJeevanRaksha : रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवान की बहादुरी

ऐसे में वहां मौजूद आरपीएफ (rpf) कर्मी ने उसकी जान बचा ली। सूरत आरपीएफ ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल दयाशंकर सरोज (Head Constable Dayashankar Saroj) उस वक्त ड्यूटी पर थे। उन्होंने उस व्यक्ति को जल्द ही खींच लिया और उनकी जान बचाई। 

author-image
Sneha Singh
New Update
CrPf

एएनएम न्यूज़ ब्यूरो : सूरत रेलवे स्टेशन(Surat Railway Station) में एक पैसेंजर की लापरवाही की वजह से उसकी जान पर आ बनी। दरअसल, पैसेंजर चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह पटरियों के नीचे जाने ही वाला था, तभी स्टेशन पर तैनात आरपीएफ (RPF) के हेड कांस्टेबल दयाशंकर सरोज (Head Constable Dayashankar Saroj) ने उसे पीछे खींच लिया। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह से आरपीएफ के हेड कांस्टेबल शख्स के लिए फरिश्ता साबित हुए और वक्त रहते बचा लिया। पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो जाती है। चलिए देखें ये वीडियो...