New Update
/anm-hindi/media/media_files/tBMfO0a0H9GxeNuc9CJl.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : मेदिनीनगर सदर थाना (Medininagar Sadar police station) क्षेत्र स्थित रेलवे लाइन खंबा नंबर 290/13 के पास से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। शव की पहचान बसना निवासी देव पांडे के रूप में की गई है। शव को देखकर खतरे में जा रहा है कि ट्रेन से कटकर देव पांडे की मौत हो गई है। घटना की सूचना पुलिस मशीनरी के लिए विशेष और शव को व्यवसाय में ले जाने के लिए भेज दी गई है।