/anm-hindi/media/media_files/hg4JyDBZ1Vts5K7vY8Tx.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इस बार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर बड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा, "हमने खुले तौर पर कहा कि वहां कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है, भले ही उन्होंने कहा कि उनकी जान को खतरा है, पुलिस ने उनकी सुरक्षा नहीं की, यह प्रशासन की तरफ से बहुत बड़ी चूक है। मुंबई जैसे बड़े शहर में पुलिस को हमेशा अलर्ट रहना चाहिए... अगर सरकार ऐसी चीजों का ध्यान नहीं रखती है तो इसका मतलब है कि वे लापरवाही कर रहे हैं।''
#WATCH | Kalaburagi, Karnataka | Baba Siddique murder | Congress National President Mallikarjun Kharge says, " We openly said that the law and order situation is not fine there, even though he said that his life was in danger, Police didn't protect him, this is such a big lapse… pic.twitter.com/9O2RC5fR76
— ANI (@ANI) October 13, 2024