New Update
/anm-hindi/media/media_files/A2k70cGMdIMQFXTxKTEO.jpg)
Mahatma Gandhi Great Grandson Tushar Gandhi
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के परपोते तुषार गांधी (Tushar Gandhi) को मुंबई में हिरासत में लिया गया। वे आज 'भारत छोड़ो आंदोलन' (Quit India Movement) की बरसी मनाने के लिए घर से निकले थे, परन्तु सांता क्रूज पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। तुषार गांधी ने ट्वीट करके कहा कि वे शहीदों के समर्पण दिवस पर अगस्त क्रांति मैदान में मार्च करेंगे। बता दें कि भारत छोड़ो आंदोलन को अगस्त आंदोलन (August Movement) के नाम से जाना जाता है।