रघुनाथ मंदिर पाटोत्सव में महामंडलेश्वर ने बताया ये बात

रघुनाथ मंदिर पाटोत्सव में आए श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए सिरोही गुजरात कलोल से आए महामंडलेश्वर राम मनोहर दास ने बताया कि साधकों को मन में श्रद्धा भाव को प्रगाढ़ करते हुए श्री राम की उपासना करनी चाहिए।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
raghunath

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : रघुनाथ मंदिर पाटोत्सव में आए श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए सिरोही गुजरात कलोल से आए महामंडलेश्वर राम मनोहर दास ने बताया कि साधकों को मन में श्रद्धा भाव को प्रगाढ़ करते हुए श्री राम की उपासना करनी चाहिए। सदज्ञान प्राप्ति के लिए अनेक मार्ग हैं लेकिन सत्संग मानवीय महानता का पारस पत्थर है, जिसे स्पर्श करने से जीवन के स्वर्णिम पलों का आगमन होता है। सत्पुरुषों का संग अंत:करण की श्रद्धा व आस्था युक्त भावनाओं को जागृत कर देता है।अच्छी संगत में मनुष्य के जीवन को परिवर्तन करने की अदभुत शक्ति है। सुख, शान्ति, ज्ञान, पवित्रता आत्मा की अनमोल संपदा है।