विधायक के घर में 11 लाख रुपये की लूट

जहां हथियारबंद बदमाशों ने विधायक की पत्नी और सेवानिवृत्त डिप्टी कलेक्टर चंद्रिकाबेन को बंधक बना लिया और 11 लाख रुपये (Loot of Rs 11 lakh ) की नकदी व आभूषण लूटकर ले गए।

author-image
Kalyani Mandal
16 Sep 2023
loot6

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : गुजरात के अरवल्ली (Aravalli) जिले से भाजपा विधायक (MLA) और पूर्व आईपीएस अधिकारी पीसी बरांडा के घर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। शुक्रवार को दो लोग उनके आवास में घुसे और 11 लाख रुपये का कीमती सामान लूटकर फरार हो गए। पुलिस (police) के अनुसार, यह घटना भिलोडा तालुका के वनकाटिम्बा गांव की है। जहां हथियारबंद बदमाशों ने विधायक की पत्नी और सेवानिवृत्त डिप्टी कलेक्टर चंद्रिकाबेन को बंधक बना लिया और 11 लाख रुपये (Loot of Rs 11 lakh ) की नकदी व आभूषण लूटकर ले गए।