Lok Sabha Elections: BJP आज-कल में जारी कर सकती है पहली सूची

बृहस्पतिवार-शुक्रवार की रात भाजपा मुख्यालय में हुई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक (Central Election Committee (CEC) meeting) में पार्टी ने 300 सीटों पर गहन विचार विमर्श के बाद 200 सीटों पर उम्मीदवार तय कर लिए।

New Update
pm modi

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आगामी लोकसभा चुनाव (Upcoming Lok Sabha elections) में विपक्ष (Opposition) पर मनोवैज्ञानिक बढ़त (Psychological edge) हासिल करने की रणनीति के तहत भाजपा (BJP) चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पूर्व ही कम से कम 200 सीटों (200 seats) पर उम्मीदवार घोषित (Candidates declare) कर देगी। बृहस्पतिवार-शुक्रवार की रात भाजपा मुख्यालय में हुई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक (Central Election Committee (CEC) meeting) में पार्टी ने 300 सीटों पर गहन विचार विमर्श के बाद 200 सीटों पर उम्मीदवार तय कर लिए। उम्मीदवारों की पहली सूची शनिवार या रविवार को जारी हो सकती है।