दम दम जंक्शन स्टेशन के पास लोकल ट्रेन का डिब्बा उतरा पटरी से

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार यानि आज सुबह कोलकाता (Kolkata) के दमदम जंक्शन रेलवे स्टेशन(railway station) के पास एक लोकल ट्रेन(local train) का डिब्बा पटरी से उतर गया ।

author-image
Kalyani Mandal
16 Sep 2023
train utri patri.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : अधिकारियों ने बताया कि शनिवार यानि आज सुबह कोलकाता (Kolkata) के दमदम जंक्शन रेलवे स्टेशन(railway station) के पास एक लोकल ट्रेन(local train) का डिब्बा पटरी से उतर गया । जिससे सेवाएं बाधित हो गईं। उन्होंने और भी बताया कि कल्याणी से माजेरहाट जा रही ट्रेन का डिब्बा स्टेशन से निकलते समय लाइन 5 पर पटरी से उतर गया । कोई घायल नहीं हुआ। पटरी (Track) से उतरने के कारण ट्रेन सेवाओं में देरी हुई।