liquor smuggling : बाइक में छिपाकर किया जा रहा था शराब की तस्करी, आरोपी गिरफ्तार

द बाइक गार्ड के मुताबिक, एक शराब तस्कर ने मोटरसाइकिल के टैंक में छेद करके शराब छिपा दी थी। पुलिस ने जब कार को रोका तो उसमें 45 लीटर नेपाली शराब मिली। पुलिस ने एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
sarab675

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बिहार (bihar) में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से भारत-नेपाल सीमा (India-Nepal border) क्षेत्र में शराब की तस्करी (liquor smuggling) हो रही है। सीमा पर तैनात सुरक्षा बल और बिहार पुलिस लगातार शराब तस्करों का पीछा कर रही है। हालाँकि, तस्करी का कारोबार अभी भी ख़त्म नहीं हुआ है। अधिकारी इसे पूरी तरह से रोकने में असमर्थ रहे। शराब तस्कर हर दिन नई-नई योजनाएँ अपनाकर अपना तस्करी का धंधा चलाते हैं, लेकिन सीमा क्षेत्र की पुलिस भी इस सिद्धांत के अनुसार काम करती है। इसी कड़ी में फुलखाखा थाना पुलिस ने शनिवार को भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में बाइक में छिपाकर नेपाल से शराब लाने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार (arrest) कर लिया। द बाइक गार्ड के मुताबिक, एक शराब तस्कर ने मोटरसाइकिल के टैंक में छेद करके शराब छिपा दी थी। पुलिस ने जब कार को रोका तो उसमें 45 लीटर नेपाली शराब मिली। पुलिस (police) ने एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।