New Update
/anm-hindi/media/media_files/VtpYCTlQmMhzGr18IgqR.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दिल्ली (Delhi Court News) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि पूरा शराब घोटाला झूठा (Liquor Scam) है। उन्होंने ट्वीट करके कहा, 'हम शुरू से कह रहे थे कि शराब घोटाला झूठा है। अब तो अदालतें भी कहने लगी हैं।' दिल्ली (Delhi Court) के सीएम केजरीवाल ने कहा, आम आदमी पार्टी जैसी ईमानदार पार्टी को बदनाम करने के लिए बीजेपी का यह कदम हताशा भरा है।
BJP कह रही है ‘अगला Number Kejriwal का है..’
— AAP (@AamAadmiParty) May 8, 2023
इससे तो ये साफ़ हो जाता है कि CBI-ED को BJP चला रही है।
CBI ने उनको बताया या BJP ने CBI को बताया है?
—CM @ArvindKejriwal#शराब_घोटाला_झूठा_हैpic.twitter.com/7oEBEtRe3A
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)