New Update
/anm-hindi/media/media_files/6MaIioimO3sSEOW4Ot0d.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : देश के पूर्व रॉ चीफ(former raw chief), एनआईए के फॉर्मर डायरेक्टर, आईबी के रिटायर्ड अधिकारियों और कई राज्यों के रिटायर्ड डीजीपी सहित देश के 270 पूर्व न्यायधीशों (former judges), रिटायर्ड आईएएस-आईपीएस और सैन्य अधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर ओडिशा(Odisha) के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे (train accident) के पीछे बड़ी आतंकी साजिश की आशंका जताई है। सरकार से देशभर में फैले रेल पटरियों (train tracks) की सुरक्षा के लिए अवैध घुसपैठियों और रेल पटरियों के किनारे बसे अवैध अतिक्रमणकारियों को वहां से हटाए जाने की मांग की है। यह उम्मीद जताई गई है कि सीबीआई (CBI) सही अपराधियों को बेनकाब करेगी।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)