New Update
/anm-hindi/media/media_files/yCQgZO1AVizN7HYgCglf.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: लालदुहोमा (Lalduhoma) मिजोरम (Mizoram) के नए मुख्यमंत्री (new Chief Minister) बनकर आ रहे हैं। मिजोरम में लालडुहोमा की पार्टी जोरम पीपुल्स मूवमेंट को बड़ी जीत मिली। जोराम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक आज रात 8 बजे आइज़ल में जेडपीएम के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा के आवास पर होगी। लेकिन उससे पहले जानकारी मिली है कि मिजोरम के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 8 दिसंबर को होगा।
Mizoram Elections | The meeting of the newly elected MLAs of Zoram People's Movement (ZPM) will be held at the residence of Lalduhoma, Chief Ministerial candidate of ZPM in Aizawl today at 8 pm.
— ANI (@ANI) December 5, 2023