लक्ष्मी भंडार: अब 2000 रुपए!

कांग्रेस नेता नेपाल महत ने कहा कि अगर राज्य में कांग्रेस सत्ता (congress power) में आती है तो लक्ष्मी भंडार का पैसा 4 गुना बढ़ा दिया जाएगा। उन्होंने यह टिप्पणी बिते कल यानि रविवार को पूर्वी मिदनीपुर (Midnipore) के हल्दिया में पार्टी के एक समारोह में की।

author-image
Sneha Singh
22 May 2023
New Update
Lakshmi Bhandar

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कांग्रेस नेता (congress leader) ने बड़ा आश्वासन दिया है। कांग्रेस नेता नेपाल महतो (Nepal Mahato) ने बताया कि अब लक्ष्मी भंडार (Lakshmi Bhandar) में प्रत्येक महिला को 2000 रुपये दिए जाएंगे। कांग्रेस नेता नेपाल महत ने कहा कि अगर राज्य में कांग्रेस सत्ता (congress power) में आती है तो लक्ष्मी भंडार का पैसा 4 गुना बढ़ा दिया जाएगा। उन्होंने यह टिप्पणी बिते कल यानि रविवार को पूर्वी मिदनीपुर (Midnipore) के हल्दिया में पार्टी के एक समारोह में की। अब नेता के वादे को लेकर नए कयास शुरू हो गए हैं।