अगले साल तक तैयार हो जाएगा लद्दाख भवन

 लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (एलएएचडीसी), कारगिल के अध्यक्ष ने नई दिल्ली के द्वारका में निर्माणाधीन लद्दाख भवन स्थल का दौरा किया  है और काम की प्रगति का जायजा लिया है । बाद में, सीईसी ने एक बैठक की अध्यक्षता की

author-image
Kalyani Mandal
New Update
ladakhbhavan

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (एलएएचडीसी), कारगिल के अध्यक्ष ने नई दिल्ली के द्वारका में निर्माणाधीन लद्दाख भवन स्थल का दौरा किया  है और काम की प्रगति का जायजा लिया है । बाद में, सीईसी ने एक बैठक की अध्यक्षता की जिसमें अधीक्षण अभियंता (एसई) आर एंड बी कारगिल, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के अधिकारी, जिनमें अधीक्षण अभियंता, एईई, जेई, एक्सईएन,  और अन्य संबंधित अधिकारी शामिल थे। सीईसी को बताया गया कि अब तक भूतल और बेसमेंट की संरचना पूरी हो चुकी है और निर्माण कार्य पहली मंजिल के स्लैब तक पहुंच गया है।